प्रद्युम्न मर्डर केस: हरियाणा पुलिस ने बस कंडक्टर से जबरन कबूलवाया प्रद्युम्न का मर्डर

गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में 11वीं के छात्र की गिरफ्तारी के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है. सीबीआई की माने तो हरियाणा पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार को जुर्म कबूल करने के लिए मजबूर किया था. यहां तक कि अशोक कुमार से सादे कागज पर दस्तख्त भी ले लिए गए थे. उसने दबाव में आकर मीडिया में भी बयान दे दिया था.

सादे पर दस्तख्त भी करा लिया था

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस केस में गिरफ्तार किए गए आरोपी बस कंडक्टर से जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि हरियाणा पुलिस ने इस बात के लिए मजबूर किया कि वो इस जुर्म को स्वीकार कर ले. उसने दबाव में आकर मीडिया में कहा कि उसने प्रद्युम्न की हत्या की थी. इतना ही नहीं पुलिस ने अशोक कुमार से सादे पर दस्तख्त भी करा लिया था.

कंडक्टर अशोक की पत्नी ने सुनाई आपबीती, रो-रोकर मनाई थी बच्चों ने दिवाली

गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में 11वीं के छात्र की गिरफ्तारी के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है. सीबीआई की माने तो हरियाणा पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार को जुर्म कबूल करने के लिए मजबूर किया था. यहां तक कि अशोक कुमार से सादे कागज पर दस्तख्त भी ले लिए गए थे. उसने दबाव में आकर मीडिया में भी बयान दे दिया था.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस केस में गिरफ्तार किए गए आरोपी बस कंडक्टर से जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि हरियाणा पुलिस ने इस बात के लिए मजबूर किया कि वो इस जुर्म को स्वीकार कर ले. उसने दबाव में आकर मीडिया में कहा कि उसने प्रद्युम्न की हत्या की थी. इतना ही नहीं पुलिस ने अशोक कुमार से सादे पर दस्तख्त भी करा लिया था.

हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि प्रद्युम्न मर्डर केस में हुई पुलिस जांच में कोई खामी नहीं है. हमने पूरी प्रामाणिक जांच करने के बाद ही इसे सीबीआई को सौंपा है. इस मामले में किसी अधिकारी की मिलीभगत के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई बात सामने आती है या किसी ने कोताही की है, तो रिपोर्ट के आधार पर उस पर कार्रवाई की जाएगी.

सीबीआई ने आरोपी छात्र से हत्या करने के लिए इस्तेमाल में लाया गया एक चाकू बरामद किया है. ऐसे सवाल उठता है कि गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर से जो चाकू बरामद किया था, वो कहां से आया था. इस सवाल पर डीजीपी बीएस संधू के पास कोई ठोस जवाब नहीं है. उन्होंने कहा उस वक्त जो जांच में मिला था, उसके आधार पर कार्रवाही की गई थी.

वहीं, सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि वैज्ञानिक सबूतों, फोरेंसिक विश्लेषण, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की विस्तार से जांच के बाद ही सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई निदेशक ने अलग-अलग टीमों को इस बात के निर्देश दिए थे कि एक निश्चित समय में इस केस की जांच करके सही परिणाम यथाशिघ्र दें.

बताते चलें कि सीबीआई ने हरियाणा पुलिस की थ्योरी को पलटते हुए रेयान स्कूल के ही 11वीं छात्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई की थ्योरी गुरुग्राम पुलिस की थ्योरी से पूरी तरह अलग है. इसमें प्रद्युम्न ठाकुर के हत्या का आरोपी 11वीं के एक छात्र को बताया गया है, जिसने स्कूल बंद कराने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपी चाकू ले जाते दिखाई दिया है. टॉयलेट में उसने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी. उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न पर पड़ी. आरोपी ने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण का प्रयास किया, फिर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने दोस्तों से कहा था कि वे परीक्षा की तैयारी न करें, क्योंकि स्कूल में छुट्टी होने वाली है.

पुलिस की थ्योरी:

– बस कंडक्टर अशोक कुमार ने की प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या

– अशोक ने बस के टूल बॉक्स में रखे चाकू से की हत्या

– प्रद्युम्न ठाकुर ने बस कंडक्टर को टॉयलेट में गलत काम करते देखा

– बस कंडक्टर ने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं रहा

सीबीआई की थ्योरी:

– रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 11वीं के छात्र ने की प्रद्युम्न की हत्या

– आरोपी छात्र ने एक दिन पहले बाजार से खरीदे चाकू से की हत्या

– आरोपी छात्र स्कूल में छुट्टी कराकर परीक्षा और पीटीएम टालना चाहता था

– छात्र ने प्रद्युम्न का यौन शोषण नहीं किया था

Leave A Reply