भारतीय गणतंत्रता दिवस समारोह में आसियान राष्ट्र प्रमुखों के शामिल होने से चीनी मीडिया नाराज

चीन के प्रमुख मीडिया संस्थानों ने आसियान राष्ट्र प्रमुखों के भारतीय गणतंत्रता दिवस ससमारोह में शामिल होने पर नाराजगी और चीन पर खतरा जैसे विचार व्यक्त किए हैं





(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारत के 69वें में गणतंत्रता दिवस समारोह में आसियान राष्ट्रों के राजप्रमुख शामिल हुए। इस गणतंत्रता दिवस में भारत ने आसियान नेताओं को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था। आसियान राष्ट्र प्रमुखों के भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पर चीनी मीडिया ने नकारात्मक खबरें छापी हैं। चीन के प्रमुख समाचार पत्रों और मीडिया संस्थानों ने इसे चीन पर खतरा के तौर पर पेश किया है। चीनी सरकार की तरफ से प्रायोजित समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत द्वारा प्रायोजित आसियान देशों का सम्मेलन चीन के लिए खतरा बन सकता है। भारत द्वारा प्रायोजित की गई चीन के बारे में भौगोलिक और राजनीतिक बातें चीन को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यह सब बातें मनगढ़ंत एवं झूठ हैं। ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में कहा गया है कि आसियान देशों के इस मीटिंग को कई भारतीय हस्तियां बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रही हैं। ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय  में आगे लिखा गया है कि आसियान देशों की मीटिंग चीन के लिए किसी तरह का खतरा नहीं बन पाएगी और इससे चीन का व्यापार प्रभावित नहीं होगा। संपादकीय के मुताबिक आसियान देशों का कुल व्यापार भारत की तुलना में 6 गुना ज्यादा है और इन देशों में चीन ने भी निवेश किया हुआ है, जो कि भारत की तुलना में 10 गुना ज्यादा है। स्मपाद्कीय में भारत को नीचा दिखाने की कोशिश भी की गई है और यह लिखा गया है कि जो लोग चीन के खिलाफ बोल रहे हैं वह अभी राजनीतिक और कूटनीतिक अनुभव में कच्चे हैं और इन विषयों को  समझने की   शुरुआत ही की है। डींगें भरते हुए चीन ने कहा है कि पेइचिंग  के लिए दिल्ली कोई बड़ी मुश्किल नहीं  बनेगा।


Leave A Reply