भारत ने विकसित किया स्वदेशी गाइडेड टैंकरोधी बम ‘हेलिना’
भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित और देश में विकसित गाइडेड बम-एसएएडब्ल्यू तथा एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारत लगातार अपनी सैन्य शक्ति को आगे बढ़ा रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित और देश में विकसित गाइडेड बम-एसएएडब्ल्यू तथा एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है। इनका परीक्षण राजस्थान के अलग-अलग फायरिंग रेंज में किया गया। टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल ‘हेलीना’ का परीक्षण राजस्थान के पोखरण में किया गया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, स्मार्ट एंटी एयरफिल्ड वीपन (एसएएडब्ल्यू) का सफल परीक्षण वायु सेना के विमान से चांधण रेंज में किया गया।
एसएएडब्ल्यू की सबसे खास बात यह है कि यह युद्धक सामाग्री से लैस थी और अचूक निशाने के साथ दुश्मन के ठिकाने को भेदने में सफल रही थी। यह सही दिशासूचकों का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के जमीनी लक्ष्यों को तबाह करने में पूरी तरह से सक्षम है।
एसएएडब्ल्यू दुश्मन के किसी भी लड़ाकू जेट को मार गिराने में पूरी तरफ सक्षम है। वहीं पोखरण रेंज में जिल ‘हेलीना’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया वह भी पूरी तरह से अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रही। डीआरडीओ द्वारा विकसित ‘हेलीना’ विश्व की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंटी टैंक मिसाइल है। इस मिसाइल को खास तौर पर वायुसेना के लिए तैयार किया गया है। इसके सफल परीक्षण पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी।