(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : महाराष्ट्र में बीड की परली सीट पर चुनावी घमासान तेज है। बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी और फडणवीस कैबिनेट में मंत्री पंकजा मुंडे काफी पीछे चल रही हैं। बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पंकजा को उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे आगे चल रहे हैं। 14 राउंड की काउंटिंग के बाद एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे धनंजय 26 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।