केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं.कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीन साल पर एक वीडियो जारी किया है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल को 3 साल, 30 तिकड़म के नारे के साथ पेश किया.
इस दौरान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर दलित मुक्त भारत बनाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और कश्मीर में अशांति पर भी मोदी सरकार की नाकामयाबी का जिक्र किया.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार के तीन सालों पर टिप्पणी की है.राहुल ने अपने ट्वीट में सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. राहुल ने ट्वीट में लिखा, ‘नौजवान नौकरी ढंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और बॉर्डर पर जवान मर रहे हैं. सरकार किस बात का जश्न मना रही है?’
‘धोखे के 3 साल’
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के कार्यकाल पर एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में राहुल ने लिखा, ‘वादाखिलाफी, नाकामी और जनता से धोखे के तीन साल.’
बता दें 16 मई 2014 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की थी और केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. 26 मई को नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी.
मोदी सरकार का पहला साल पूरा होने पर सभी मंत्रियों ने अपने कामकाज का हिसाब दिया था. अब पार्टी और सरकार तीन साल का जश्न मनाने की तैयारियां में जुट चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी में सरकार के तीन साल पूरे होने पर रैली को सम्बोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने अपनी सरकार का एक साल पूरे होने पर मथुरा और दो साल पूरे होने पर सहारनपुर में रैली की थी.
वहीं सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी मंत्री इस बार पिछड़े इलाक़ों में जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां जैसे उज्जवला योजना, मुद्रा लोन, बीमा फ़सल योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अटल पैंशन योजना के बारे में को रैली, सेमिनार और छोटे-छोटे कार्यक्रमों के जरिये जनता को बताएंगे. मंत्रियों के अलावा पार्टी बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री, सांसद, राज्य सरकारों में मंत्री और विधायक भी अपने -अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम कर मोदी सरकार का गुणगान करेंगे.