राजनाथ सिंह बीकानेर में जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री बीकानेर के दो दिवसीय दौरे पर होंगे

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीकानेर के संवेदनशील भारत-पाक सीमा पर जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे और इस दौरान शस्त्र पूजा में शामिल होंगे। बता दें कि पहली बार केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री भारत-पाक सीमा पर शस्त्र पूजा करेंगे। पूजा के दौरान उन हथियारों की पूजा की जाएगी, जिनकी मदद से भारत ने बड़े पैमाने पर युद्ध लड़े थे।गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री बीकानेर के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। वह 18 अक्टूबर की शाम को बीकानेर पहुंचेंगे तथा बड़ा खाना में शामिल होंगे। दूसरे दिन सुबह बल परिसर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह भारत-पाक सीमा पर जवानों के साथ दशहरा का त्योहार मनाएंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से खाजूवाला बॉर्डर पर जाएंगे।राजनाथ सिंह सीमा क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे यहां सैन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और बॉर्डर सुरक्षा का जायजा लेंगे। राजनाथ सिंह इस दौरान सीमा चौकी देखेंगे और जवानों से बातचीत भी करेंगे। बीएसएफ महानिदेशक आर.के.मिश्रा और राजस्थान फ्रंटियर के आईजी अनिल पालीवाल भी मौजूद रहेंगे। राजनाथ सिंह पहली बार बीकानेर का बॉर्डर देखेंगे।केंद्र में कृषि मंत्री रहने के दौरान राजनाथ सिंह बीकानेर आ चुके हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव में भी वे बीकानेर में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे। लेकिन गृहमंत्री बनने के बाद वे पहली बार बाकीनेर जा रहे हैं।

Leave A Reply