गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है। बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर के माध्यम से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेनावी और अल्पेश ठाकोर को भी शुभकामनाएं दी हैं। सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस शानदार जीत की बधाई। उनका मैजिक आज भी जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी बहुत-बहुत बधाई।’ सिन्हा ने सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए कहा, ‘हमें कांग्रेस और उसके नए अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बधाई देनी चाहिए, जिन्होंने इन चुनावों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कई सारी परेशानियों के बाद भी उन्होंने जबरदस्त काम किया।’ अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘और अंत में, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेनावी और अल्पेश ठाकोर जैसे उभरते नेताओं को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत बधाई। सभी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।’