सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद को लेकर सुनवाई शुरू ।

सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या जमीन विवाद को लेकर सुनवाई शुरू हो चुकी है ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :  सुप्रीम कोर्ट में आज अयोध्या जमीन विवाद को लेकर सुनवाई शुरू हो चुकी है । यह सुनवाई का पांचवा दिन है। सुप्रीम कोर्ट में आज भी रामलला विराजमान के वकील की सुनवाई होगी। उनकी तरफ से विवादित 2.77 एकड़ की जमीन पर अपना दावा बताया गया है। बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर भी शामिल हैं।पहले हफ्ते में तीन दिन सुनवाई की बात कही गई थी, लेकिन फिर पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए पांच दिन सुनवाई की बात कही गई। पिछले हफ्ते की आखिरी सुनवाई (शुक्रवार) में मुस्लिम पक्षकार राजीव धवन ने मामले की पांचों दिन सुनवाई का विरोध किया था। उन्होंने इसे अमानवीय करार देते हुए कहा था कि इस तरह उन्हें तैयारी करने का वक्त ही नहीं मिलेगा। उन्होंने यह तक कह दिया था कि ऐसे में उन्हें केस छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। पहले की सुनवाई के दौरान रामलला विराजमान के वकील से पूछा था कि क्या राम के कोई वंशज अभी भी मौजूद हैं। इसपर वकील परासन ने तब कुछ नहीं कहा था, लेकिन बाद में जयपुर राजघराने ने खुद को राम का वंशज बताया था। भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कहा कि उनका परिवार कुश का वंसज है ।

Leave A Reply