चंडीगढ़. राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को लेकर पुलिस पंचकूला कोर्ट पहुंची। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, लेकिन हनीप्रीत को 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। बता दें कि 39 दिन से फरार हनीप्रीत मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले मीडिया में उसका इंटरव्यू आया था। हनीप्रीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा की साजिश रचने की आरोपी है। उसके साथ सुखदीप कौर नाम की एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है। हनीप्रीत तीन दिन उसके घर बठिंडा में रही।