हरियाणा : फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचला कार ने, फिर पुल से 70 फीट नीचे गिरी, 5 की हुई मौत

उसने वहां से गुजर रही एक अन्य कार को भी टक्कर मारी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : दिल्ली रोड स्थित जिंदल पुल पर रात करीब दो बजे तेज रफ्तार एक कार फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचलते हुए 70 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। छह मजदूर घायल हैं। मरने वाले तीन लोग बिहार के खगड़िया जबकि दो सहरसा के रहने वाले थे।पुल पर दो दिन से सड़क बनाने का काम चल रहा था। सभी मजदूर काम खत्म करके पुल पर बने फुटपाथ पर ही सो रहे थे। तभी हिसार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ गई। उसने वहां से गुजर रही एक अन्य कार को भी टक्कर मारी। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे में दोनों कारों के ड्राइवरों को भी चाेटें आईं। हालांकि, वे अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। जिंदल पुल पर मास्टिक लेयर (कोलतार और गिट्टी) बिछाने का काम चल रहा था। इसके लिए सड़क को खुरच दिया गया था, लेकिन न संकेतक लगाए गए थे और न ही इस रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी। ऐसे में खुरची सड़क पर तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई।हादसे का शिकार हुए मजूदरों के साथी कैलाश ने बताया, ‘‘हम करीब 15 मजदूर थे। रात करीब 10 बजे सभी पुल पर बने फुटपाथ पर सो गए। देर रात चीखें सुनकर उठा तो देखा एक कार मेरे साथियों को कुचलती हुई पुल से नीचे जा गिरी और पूरी तरह डैमेज हो गई।’’जिंदल फैक्ट्री के असिस्टेंट सिक्योरिटी अफसर जसमेर ने बताया, ‘‘टक्कर के बाद कार के नीचे गिरने पर धमाका हुआ। नीचे देखा तो गाड़ी के अंदर एक युवक जख्मी हालत में छटपटा रहा था। ड्राइवर के पास वाली सीट का एयरबैग खुला हुआ था। शायद इस बैग की वजह से उसकी जान बच गई।’’ बताया जा रहा है कि इस कार में तीन लोग सवार थे। कार में कई आईडी कार्ड और 94 हजार रुपए मिले हैं।

Leave A Reply