(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पांवटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता):- पांवटा साहिब में केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति तथा भारतीय जीवन बीमा निगम को शेयर बाजार की लिस्टिंग के विरोध में विकास अधिकारी वर्ग के संगठनों के आह्वान पर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक घंटे की हड़ताल की। इस हड़ताल के माध्यम से संगठनों ने भारतीय जीवन बीमा निगम के निजीकरण का सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया।
इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन की ओर से श्रीमती पूनम सिंघल, विकास अधिकारी संवर्ग से सुरेन्द्र कुमार और अधिकारी संगठन की ओर से श्री सतिंदर पाल सिंह ने अपने विचार प्रकट किए और कहा कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण प्रदर्शन है व हम सरकार से चाहेंगे कि सरकार जल्द से जल्द इस नीति को बदले। इस हड़ताल में परमिंदर सिंह नारंग, राकेश कुमार, बलवंत राम, सुरेन्द्र सिंह, गोपाल कृष्ण शर्मा, गौरव मलिक, शुभम, रितिका, सुनीता देवी, देशराज आदि ने भाग लिया।