हिमाचल : पुरुवाला पुलिस ने नाके के दौरान पकड़ी 48 बोतल अवैध देसी शराब।

पुरुवाला पुलिस ने उपरोक्त गाड़ी चालक बंसीलाल, निवासी वॉर्ड नंबर 10 देवी नगर पांवटा साहिब के विरुद्ध थाना में मुकदमा दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :   पांवटा साहिब ( डॉ.प्रखर गुप्ता )- पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कुंजा मतरालियो में नाका लगाकर एक गाड़ी से 48 बोतलें अवैध देसी शराब की बरामद की है।
सूत्रों के मुताविक पुरुवाला पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कुंजा मतरालियो में नाका लगाकर एक गाड़ी नंबर MH 20U 2498 से 48 बोतलें अवैध देसी शराब की बरामद की जिसको बंसीलाल, निवासी वॉर्ड नंबर 10 देवी नगर पांवटा साहिब चला रहा था ! पुरुवाला पुलिस ने उपरोक्त गाड़ी चालक बंसीलाल, निवासी वॉर्ड नंबर 10 देवी नगर पांवटा साहिब के विरुद्ध थाना में मुकदमा दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply