हिमाचल प्रदेश: चिड़गांव के दुघियानी गांव में भीषण आग, महिला जिंदा जली

चिड़गांव(शिमला). हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में चिड़गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है. यहां अब आगजनी में  7  घर जल गए हैं, जबकि एक बुजुर्ग महिला भी जिंदा जल गई है. घटना रविवार दोपहर की है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. शिमला के एसपी ओमापति जम्बाल ने बताया कि नरेण सिंह के घर से यह आग लगी है और इससे साथ लगते घरों में यह आग फैली है.  उन्होंने बताया कि नरेण सिंह के अलावा ईश्वर सिंह, मतवर सिंह, जगदीश, सरदार सिंह, सुंदर सिंह, गुलाब सिंह के घर जलकर राख हो गए हैं. इसके अलावा दो घर भी जले हैं.

7 घरों को राख कर दिया
जानकारी के अनुसार, रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र के तहत डुंगरियानी गांव की यह घटना है. रविवार को गांव में भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग ने गांव के 7 घरों को राख कर दिया है. आग पर काबू पा लिया गया है. आगजनी में दो मंदिर भी खाक हुए हैं.  वहीं, मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान ईश्वर सिंह की माता सोधा मणी (80) के रूप में हुई है. इश्वर सिंह का घर भी जल गया है.

आग बुझाने की कोशिश
आसपास के लोगों ने पानी की टंकियों से पाइपें जोड़कर आग बुझाने की कोशिश की है. पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर हैं, गांव में दो दर्जन के करीब घर हैं और आग की जद में पूरा गांव आता जा रहा है.

डीएसपी रोहड़ू ने बुजुर्ग महिला के जिंदा जलने की पुष्टि की है. घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

Leave A Reply