हिमाचल प्रदेश: पांवटा के समीप बहराल में कार हादसा, युवक की मौत

पूरे इलाके की बिजली गुल

(न्यूज़ लाइव नाऊ) पांवटा साहिब के समीप हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर एक दुखद कार हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक तेर रफ्तार कार, सड़क के किनारे, बिजली के खंभे से जा टकराई, जिस कारण कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ये दुर्घटना सोमवार देर रात पेश आया। जानकारी के अनुसार 24 साल का शिवम शर्मा पुत्र डॉ महिमानन्द शर्मा निवासी बातामंडी अकेला ही अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार (HP 71 1130) में अपने घर लौट रहा था कि अचानक उसके घर मे मात्र 300 मीटर पहले ही एनएच 07 पर उसकी तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। कहा जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खंभा भी टेढ़ा हो गया और तारें मिल जाने के कारण शाट सर्किट हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। टक्कर की आवाज़ सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले और उन्होंने कार को सीधा कर पुलिस को इसकी सूचना दी। फिल्हाल शव को 108 की मदद से शवगृह में रख दिया गया है। साथ ही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने व आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल वाहन भी तुरंत मौके पर पहुंच गया था। बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply