हिमाचल: सीटीयू की बस और कार में जोरदार टक्कर, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शिमला। एनएच-5 पर सोलन से कुमारहट्टी बाईपास पर गड़लियाना गांव के समीप सीटीयू की बस और एक कार की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय लोगों, पुलिस सहित 108 की टीम ने तीनों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरा दुर्घटना धर्मपुर थाने के तहत आने वाली कसौली चौकी की है। परवाणू से कसौली संपर्क मार्ग पर एक कार सड़क से करीब 5 सौ से 6 सौ फीट नीचे ढांक में गिर गई। इस दुर्घटना में 24 वर्षीय कार चालक निवासी मनीमाजरा चंडीगढ़ और 26 वर्षीय गुरमीत कौर पुत्री सुच्चा सिंह निवासी रामदरवार चंडीगढ़ को चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है। दोनों मामलों की पुष्टि पुलिस मीडिया प्रभारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि कसौली थाने के तहत हुई कार दुर्घटना में मामला दर्ज नहीं किया गया है और पहली दुर्घटना में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply