कनाडा ने पहली बार बनाई खालिस्तानी आतंकियों की सूची

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के शासन में कनाडा ने खालिस्तानी आतंकियों को देश के लिए खतरा बताते हुए पहली बार उनकी सूची बनाई है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के शासन में कनाडा ने खालिस्तानी आतंकियों को देश के लिए खतरा बताते हुए पहली बार उनकी सूची बनाई है। सिख समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन पहले से ही देश की निगरानी सूची में हैं। इस साल के शुरू में ट्रूडो की भारत यात्रा के दौरान कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों को मदद का मसला द्विपक्षीय चर्चा में जोर-शोर से उठा था। कनाडा की धरती से खालिस्तानी आतंकियों को मदद करने के भारत की चिंता को ध्यान में रखते हुए कनाडा ने पहली बार ऐसा कदम उठाया है। साथ उसने इन्हें अपने देश के लिए खतरा बताया है। कनाडा सरकार के संगठन पब्लिक सेफ्टी कनाडा ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि देश में कुछ लोग सिख चरमपंथी विचारधारा और आंदोलन की लगातार मदद कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की मांग के समर्थन में हिंसक गतिविधियां 1980 से चलाई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि 1980 में आतंकियों ने एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ा दिया था, जिसमें 331 लोग मारे गए थे। उन आतंकी समूहों के समर्थक आज भी मौजूद हैं।
इस सूची में सुन्नी इस्लामिक चरमपंथी, दक्षिणपंथी चरमपंथ और शिया चरमपंथ को भी शामिल किया गया है और कहा गया है कि कनाडा के कुछ लोग इन समूहों की अब भी आर्थिक मदद कर रहे हैं। माना जाता है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो इस मसले पर भारत की चिंता पर ध्यान नहीं दे रहे थे।

Leave A Reply