भारत-विरोधी बयान पर बोले राहुल गांधी, मैंने भारत-विरोधी बयान नहीं दिया
4 दिन से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार बार स्थगित की जा रही है। जहां केंद्र सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर उनके माफी मांगने पर अड़ी है, तो वहीं विपक्ष ने अदाणी मामले में हिंडनबर्ग के खुलासों को लेकर भाजपा को घेरना जारी रखा है। भाजपा और विपक्ष के बीच एक बार फिर राज्यसभा में गुरुवार को टकराव हुआ।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): 4 दिन से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार बार स्थगित की जा रही है। जहां केंद्र सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर उनके माफी मांगने पर अड़ी है, तो वहीं विपक्ष ने अदाणी मामले में हिंडनबर्ग के खुलासों को लेकर भाजपा को घेरना जारी रखा है। भाजपा और विपक्ष के बीच एक बार फिर राज्यसभा में गुरुवार को टकराव हुआ। इसी दौरान एक मौके पर तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसद सभापति जगदीप धनखड़ ने आसन के करीब पहुंच गए। जब धनखड़ ने उनसे सीटों पर लौट जाने का आग्रह किया, तो सांसदों इसे अनसुना कर दिया। सभापति ने इन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी लेकिन इसका कोई असर ना होता देख उन्होंने बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ आज संसद भवन में बैठक की। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, खेल-सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे। संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही स्थगित होने का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी है। जहां केंद्र सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर उनके माफी मांगने पर अड़ी है, तो वहीं विपक्ष ने अदाणी मामले में हिंडनबर्ग के खुलासों को लेकर भाजपा को घेरना जारी रखा है।
Comments are closed.