सिपाही भर्ती परीक्षा में समय से पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद करने का आरोप,परीक्षार्थी ने की पुलिस से हाथापाई

बिहारशरीफ के 29 केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही भर्ती में कुछ परीक्षार्थी लेट से परीक्षा सेंटर पहुंचे तो उन्हें एंट्री नहीं मिली। इसके बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बिहारशरीफ के 29 केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही भर्ती में कुछ परीक्षार्थी लेट से परीक्षा सेंटर पहुंचे तो उन्हें एंट्री नहीं मिली। इसके बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। मामला नगर थाना क्षेत्र के आरपीएस स्कूल के समीप का है। जहां परीक्षा केंद्र का गेट नहीं खुला तो परीक्षार्थी बीच सडक़ पर उतर आए और आवागमन अवरुद्ध कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को मिली, गश्ती दल मौके पर पहुंची और परीक्षार्थियों को खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ परीक्षार्थियों के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई, तो कुछ परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर पुलिस अपने साथ चली गई। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की और मारपीट भी की है। बता दें कि 29 परीक्षा केंद्रों पर 20006 परीक्षार्थियों को मध निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होना था। वहीं इसके मुकाबले 14989 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 5017 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 4 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। वहीं, मध निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा देने आया एक परीक्षार्थी अचानक सेंटर से कूद गया। मामला लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पहाड़ी प्लस टू स्कूल का है।

Comments are closed.