कोरोना से मौत के बाद 2 साल बाद जिंदा घर लौटा शख्स, कोरोना से मृत बताकर किया था अंतिम संस्कार

मध्यप्रदेश में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। कोरोना से मौत के दो वर्ष बाद मर चुका एक व्यक्ति जिंदा वापस घर लौट आया। मध्यप्रदेश जिले के कडोदकला गांव निवासी कमलेश पाटीदार को वर्ष 2021 में कोरोना हुआ था।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मध्यप्रदेश में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। कोरोना से मौत के दो वर्ष बाद मर चुका एक व्यक्ति जिंदा वापस घर लौट आया। मध्यप्रदेश जिले के कडोदकला गांव निवासी कमलेश पाटीदार को वर्ष 2021 में कोरोना हुआ था। उसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे लेकर गुजरात के बडोदरा ले गए। वहां एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। इलाज के कुछ दिनों बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही पाटीदार परिवार के होश उड़ गए। लेकिन कोरोना काल में चल रहे मौतों के दौर देखते हुए उन्होंने इस बात को सहज स्वीकार कर लिया था। परिजनों को कुछ दूरी से शव दिखाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के कानवन थाना क्षेत्र के कडोदकलां गांव निवासी कमलेश पाटीदार कल जिंदा वापस अपने घर आ गया। उसे जिंदा देख उसकी पत्नी और परिवार के सदस्य खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। घरवालों ने जब उससे यह पूछा की वह इतने दिन का कहा था, वह नहीं बता पाया। बताया गया है कि कमलेश ने घर पहुंचने के बाद विधवा का जीवन जी रही पत्नी की दोबारा मांग भरकर उसकी खुशियां लौटाई।

Comments are closed.