कोविड ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 2151 नए केस
कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब एक बार फिर कोरोना वायरस भारत में डराने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना के कुल 2,151 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले पांच महीनों के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,222 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोविड के एक्टिव केस बढ़कर अब 11,903 हो गए हैं। इससे पहले, कल यानी मंगलवार को देश में कोरोना के 1,573 मरीज मिले थे।उत्तर प्रदेश में बीते 11 दिनों में कोरोना के मरीज चार गुना तेजी से बढ़े हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 74 नए मरीज मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में चार और लखनऊ में आठ मरीज मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 304 हो गए हैं।
देश में अभी डेली पॉजिटिविटी दर 1.51 फीसद हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.53 फीसदी है। वहीं, एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.78 फीसदी हो गई है।
Comments are closed.