उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। यह उत्तराखंड की पहली और देश की 17वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक राज्यों को इसकी सौगात मिल रही है। अब बारी उत्तराखंड की है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। यह उत्तराखंड की पहली और देश की 17वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक हफ्ते में 6 दिन चलेगी. बुधवार के दिन ट्रेन नहीं चलेगी। वंदे भारत ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसके बाद शाम 5.50 बजे आनंद विहार से चलेगी और रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। ये ट्रेन 314 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। ये ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी। अब तक शताब्दी एक्सप्रेस इस दूरी को 6 घंटे 10 मिनट में पूरी करती है। जबकि जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस अपनी यात्रा 5 घंटे 50 मिनट में पूरी करती है।

दिल्ली-देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत आठ कोचों से बनी है, इस ट्रेन में यात्रियों को एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही यह राष्ट्रीय राजधानी के लिए नीले और सफेद रंग की पांचवीं ट्रेन भी होने जा रही है।

Comments are closed.