आतंकी गतिविधियों में लिप्त14 मैसेंजर ऐप्स पर भारत सरकार ने लगाया प्रतिबंध, आतंकवादी कर रहे थे इस्तेमाल

केंद्र सरकार ने क्रीपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, ब्रायर, बीचैट, मीडियाफायर, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा सहित 14 मोबाइल ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): भारत सरकार ने आतंकी गतिवधियों के चलते 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप ब्लॉक कर दी हैं। इन मैसेंजर ऐप्स का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जा रहा था। जिन ऐप्स को भारत सरकार ने बैन किया है, उनमें क्रीपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, ब्रायर, बीचैट, मीडियाफायर, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा शामिल हैं। इसमें से कुछ ऐप्स गूगल प्लेस्टोर पर भी मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अपने साथियों को मैसेज भेजने के लिए इन मैसेंजर ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे थे। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है, उसके बाद सरकार ने इन ऐप्स पर बैन लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन ऐप्स का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स के साथ मैसेज भेजने और चैटिंग करने के लिए कर रहे थे। इन ऐप्स के डिवेलपर्स भारत में नहीं हैं और न ही इन ऐप्स को भारत से ऑपरेट किया जा रहा था। भारतीय कानूनों के अनुसार जानकारी मांगने के लिए ऐप्स की कंपनियों से संपर्क नहीं किया जा सकता था। इन ऐप्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इन्हें ट्रैक नहीं किया जा सकता था।

Comments are closed.