हिजाब न पहनने पर ईरान पुलिस ने मां-बेटी को किया गिरफ्तार
ईरान में हिजाब न पहनने पर एक आदमी ने दो महिलाओं के सिर पर दही डाल दिया। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि हिजाब देश के कानून का हिसा है। अगर कुछ लोग इसमें विश्वास नहीं रखते हैं तो उनको समझाना जरूरी है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): ईरान में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच हिजाब न पहनने पर एक आदमी ने दो महिलाओं के सिर पर दही डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों महिलाओं को ही गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मां-बेटी एक दुकान पर सामान खरीदने जाती हैं। तभी एक आदमी हिजाब न पहनने पर उनसे बहस करता है और फिर उनके सिर पर दही डाल देता है। पुलिस ने उस आदमी को भी माहौल बिगाडऩे के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि हिजाब को लेकर देश में एक कानून है और इसको पालन होना आवश्यक है। वहीं ईरान के चीफ जस्टिस घोलम-होसैन मोहसेनी एजेई ने कुछ दिन पहले कहा था कि जो महिलाएं सार्वजनिक जगहों पर बिना हिजाब के नजर आएंगी उनका बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मां-बेटी दुकान में सामान लेने जाती हैं। उनमें से एक ने हिजाब नहीं पहना होता है। वहीं कुछ दिन पहले ही ईरान में महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर एक नया कानून बनाया था। इसके तहत अगर वो हिजाब नहीं पहनेंगी तो उन्हें 49 लाख रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। ईरान के सांसद हुसैनी जलाली ने इसकी पुष्टि की थी।
Comments are closed.