इजराइल हमलें रोकने का नाम ही नहीं ले रहा, गाजा में 235 लोगों की मृत्यु हो गई

(न्यूज़लाइवनाउ-Gaza) हालही में हुए गाजा पे हमलें में 235 लोग मारे गए। इजराइल ने आज सुबह गाजा पे हवाई हमला करवाया।

ईंधन की सप्लाई पे रोक

इजराइल ने युद्ध विराम के बाद फिरसे हमला करवाया और हमले से पहले ही इजराइल ने गाजा में ईंधन की सप्लाई, खाना, दवाइयां, इतियादी सभी बंद करवा दिए थे। गाजा के हालत दिन-बे-दिन भिगङते नजर आ रहे है। वहा भूखमारी फ़ैल चुकी है जिससे लोगो को काफी समस्याओं से झूंझना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े: सीरिया में हुआ धमाका, धमाके में 16 लोगों ने गवाई अपनी जान

सूत्रों के अनुसार खालिस्तानियों ने जिस स्कूल में शरण ली थी उसे भी निशाना बनाया गया। हवाई हमले का सबसे बड़ा कारण बंधकों की रिहाई का बताया जा रहा है जिससे इजराइल काफी नाराज है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.