लखनऊ के एकाना स्टेडियम का होर्डिंग गाड़ी पर गिरने से महिला, बेटी की मौत
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम का होर्डिंग कार पर गिरने से महिला और बेटी की मौत
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (एकाना स्टेडियम) स्टेडियम का होर्डिंग सोमवार को एक कार पर गिर गया. बड़े होर्डिंग से कुचल जाने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई और उनका चालक घायल हो गया. तेज आंधी के चलते यह होर्डिंग गिरी है. होर्डिंग के मलबे में एक स्कॉर्पियो कार नीचे दब गई. कार में तीन लोग सवार थे. बोर्ड गिरने से स्कॉर्पियो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, इसमें बैठी दो महिलाओं को जब अस्पताल लाया गया तो उनकी जान जा चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. बचाव कार्य जारी कर मलबे से घायलों को बाहर निकाला गया.
पुलिस ने मलबे के नीचे से दो महिलाओं समेत तीन घायलों को निकाला. वहीं जिस स्कॉर्पियो गाड़ी पर यह बोर्ड गिरा है उस गाड़ी का नंबर है UP78 CR2613 है. नजदीकी अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया. जहां दो की मौत हो गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से बचाव कार्य अभियान चलाया. स्टेडियम के बाहर लगी होर्डिंग गिरने से सड़क पर मलबा फैल गया था. होर्डिंग में बड़े-बड़े लोहे के एंगल और सरिया लगे हुए थे.
स्टेडियम में लगे इस बड़ी सी होर्डिंग पर एड (प्रचार) लगाए जाते थे. शहर की खास जगह पर स्टेडियम बने होने की वजह से लोगों की नजर होर्डिंग पर जरूर पड़ती थी. सोमवार को आई आंधी की तेज हवाओं से लोहे के एंगल टूट गए. होर्डिंग सड़क पर जा गिरा.
Comments are closed.