नाबालिग पहलवान के पिता का दावा, ‘बृजभूषण सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई’, बदला लेने के लिए ऐसा किया

सरकार और पहलवानों के बीच जारी गतिरोध खत्म होने के अगले दिन गुरुवार को इस केस में नया मोड़ आया है। नाबालिग पहलवान के पिता ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सरकार और पहलवानों के बीच जारी गतिरोध खत्म होने के अगले दिन गुरुवार को इस केस में नया मोड़ आया है। नाबालिग पहलवान के पिता ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। नाबालिग के पिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि ऐसा उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष से बदला लेने के लिए किया था।

नाबालिग लड़की के पिता ने कहा, ”बदले की भावना में उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई, अब गलती सुधारना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि अदालत में नहीं बल्कि सच अभी सामने आ जाये।” उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल हुए ट्रायल में उनकी बेटी की हार की निष्पक्ष जांच का वादा किया है, इसलिये ही उन्होंने सच बोलने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला उनका था, उनकी बेटी का नहीं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा फैसला था । मैं पिता हूं औंर मैं उस पर नाराज था । मैने उससे कहा कि बेटा ऐसी बातें हो रही है तो उसने कहा कि पापा आप देख लो ।’’नाबालिग के पिता ने अपनी और अपनी बेटी की बृजभूषण सिंह के खिलाफ कड़वाहट पर भी जवाब दिया। इसकी शुरुआत लखनऊ में 2022 में एशियाई अंडर 17 चैम्पियनशिप के ट्रायल से हुई जिसमें नाबालिग लड़की फाइनल में हारकर भारतीय टीम में जगह नहीं बना सकी थी। उन्होंने रैफरी के फैसले के लिये बृजभूषण को दोषी ठहराया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बदले की भावना से भर गया था क्योंकि रैफरी के एक फैसले से मेरी बच्ची की एक साल की मेहनत बेकार हो गई थी। मैंने बदला लेने का फैसला किया।’’

Comments are closed.