इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची पुलिस, समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव

पुलिस पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची तो वह पर उपस्थित इमरान खान के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया वहीं मरियम नवाज ने ट्वीट कर धमकी दी है मरियम नवाज ने ट्वीट कर कहा है कि आज अगर कोई भी पुलिसकर्मी घायल होता है तो इसके जिम्मेवार सिर्फ इमरान खान होंगे। पुलिस अपना काम कर रही है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष (पीटीआई) इमरान खान को गिरफ्तार करने पुलिस उनके आवास के बाहर पहुंच , पुलिस किसी भी वक्त उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन के मुताबिक बख्तरबंद पुलिस की टीम आवास के बाहर पहुंची है जो किसी भी वक्त उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस की टीम पर इमरान खान के समर्थकों ने जमकर पथराव किया है। इमरान खान पर पहले से ही तोशाखाना मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और अब उनपर महिला जज और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर धमकाने का आरोप लगा है। इस मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है और पुलिस को आदेश दिया है कि उन्हें गिरफ्तार कर लें।

पीटीआई के वरिष्ठ नेता फारुख हबीब ने संवाददाताओं से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, इमरान खान फर्जी मामलों में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। हबीब ने कहा, ‘‘महिला न्यायाधीश को धमकाने से संबंधित मामले में गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने आज निलंबित कर दिया। देखते हैं कि पुलिस अब क्या नया वारंट लेकर आई है।’’ इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तोशाखाना मामले में खान को गिरफ्तार करने के लिए उनकी टीम यहां आई है।

Comments are closed.