Punjab On Alert Mode: अमृतसर में रात करीब 1 बजे मिसाइल गिरी, ब्लैकआउट रहा पूरी रात

(न्यूज़लाइवनाउ-Punjab) कल रात करीब 1 बजे पंजाब के खेतों में मिसाइल गिरी जिसके चलते ब्लैकआउट रहा अमृतसर में।

पंजाब हाइ अलर्ट मोड़ पे

कल रात करीब 1 बजे पंजाब के खेतों में मिसाइल गिरी जिसके चलते ब्लैकआउट रहा अमृतसर में। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब को हाइ अलर्ट मोड़ पे रखा गया है। वही रात को करीब 1 बजे तेज़ आवाजें सुनाई दी जिसके बाद पुरे अमृतसर में ब्लैकआउट हो गया जो की पूरी रात रहा।

पंजाब के एसएचओ जंडियाला हरचंद सिंह संधू ने कहा, “यह मिसाइल का एक हिस्सा है। मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि यहां सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए।”

सूत्रों के अनुसार अमृतसर के जेठूवाल गांव में मिसाइल का मलबा खेतों मिला जिसको किसानों ने सुबह देखा और भारतीय सेना को इसके बारे में सूचित किया। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइल को मार गया जिससे लोगों की सुरक्षा हुई।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.