10 साल से पाइप लाइन होने के बावजूद नही पहुँचा पानी संगम विहार क्षेत्र में
3000 रुपये दे कर बुलाना पड़ता है पानी का टैंकर
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ|जीतेन्द्र रावत) : संगम विहार।दिल्ली : 10 साल से पानी की पाइप लाइन होने के बावजूद संगम विहार क्षेत्र के लोग आज भी पानी के लिए संघर्ष कर रहे है जो की एक बुनियाद जरूरत है। अब क्षेत्र के लोग परेशान हो कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। उनके मुताबिक ये धरना तब तक चलेगा जब तक उनको ये नही बताया जाता के उनके घरों मैं पानी कब तक पहुँचेगा। विजय जोली (पूर्व विधायक) के कार्य काल में हाई कोर्ट के द्वारा यहाँ पानी की पाइप लाइन बिछाई गई| मगर उसके बाद जो भी यहाँ के विधायक बने उन्होंने पानी के नाम पर बस वोट इकठे किये और आज यहाँ प्रशासन व पानी टैंकर माफिया की साठ-गाठ से यहाँ की जनता को पानी के एक टैंकर के 1000 से 3000 रुपये तक दे कर पानी मिल रहा है।