(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) दिल्ली कूच कर रहे किसानों को नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास रोक दिया गया है. किसानों के प्रदर्शन की वजह से पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है. इसकी वजह से नोएडा के मुख्य सड़कों पर जाम देखने को मिल रहा है. प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लागू किया है.
Delhi Noida Traffic Jam: किसानों के प्रदर्शन की वजह से पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है. इसकी वजह से जाम देखने को मिल रहा है. इस बीच नोएडा प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत की कोशिश तेज कर दी है. प्रशासन का कहना है कि आप के मुद्दे नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जुड़े हुए हैं इसलिए दिल्ली नहीं जाएं. बातचीत लगातार जारी है.
किसान नेता ने रखी शर्त
वहीं किसानों का कहना है कि अगर बात नहीं मानी गई तो बैरिकेड से आगे बढ़ेंगे और दिल्ली कूच करेंगे. किसानों के दिल्ली कूच को सुखबीर यादव ‘खलीफा नेतृत्व कर रहे हैं.
सुखबीर खलीफा ने कहा कि जब तक पुलिस हमारे गिरफ्तार लोगों को नहीं छोड़ेगी, तब तक हम पुलिस से बातचीत नहीं करेंगे. एक महिला प्रदर्शनकारी ने एबीपी न्यूज से कहा कि बैरिकेडिंग को तोड़ना हो या यहीं मरना हो, दिल्ली जा कर रहेंगे. सुखबीर खलीफा ने कहा कि 1000 लोग पहले ही बैरिकेडिंग से आगे जा चुके हैं.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि किसान धरना प्रदर्शन के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित समस्त स्कूली बसें अपने गंतव्य को (चिल्ला बॉर्डर, महामाया फ्लाईओवर मार्ग) जाने हेतु कृपया नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग ना करें. पुलिस ने कहा कि दिल्ली जाने हेतु हाजीपुर अंडरपास, सेक्टर-93 अंडरपास का प्रयोग कर नोएडा शहर के आंतरिक मार्ग का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकते हैं.
ये भी पढ़े: क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होगा Under 19 World Cup 2024 का फाइनल?
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स की कई कंपनी की तैनाती की गई है. पुलिस ने कई लेयर बैरिकेड के इंतजाम किए हैं.एंटी राइट टीम और वज्र वाहन की तैनाती के साथ सीमेंट के बड़े बड़े ब्लॉक सड़क पर लाये गए हैं. अगर प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली दाखिल होने की कोशिश करते हैं तो इन ब्लॉक्स से सड़क को बंद कर दिया जाएगा. जिससे ट्रैक्टर आदि दिल्ली में दाखिल न हो सके.
प्रदर्शनकारी किसान गौतमबुद्ध नगर के हैं. ये अपनी मांगों को लेकर संसद तक जाना चाहते हैं. वहीं नोएडा पुलिस की कोशिश है कि वो दिल्ली में दाखिल नहीं हो सकें. किसानों से वार्ता कर मार्च को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. किसानों के दिल्ली मार्च की घोषणा के बाद नोएडा पुलिस दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाओं पर सख्ती से जांच कर रही है, जिसकी वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और डीएनडी समेत सभी रास्तों पर जाम लग गया. ऑफिस टाइम होने की वजह से कई घंटों तक जाम रहा. ज्यादातर लोगों ने दफ्तर देरी से आने की शिकायत की.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान दिसंबर, 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों की तरफ से अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले अधिक मुआवजे और विकसित भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.