Shiv Sena Crisis:शिवसेना के चुनाव चिन्ह और नाम पर EC ने दिया फैसला, उद्धव ठाकरे को बहुत बड़ा झटका

चुनाव आयोग ने अपने अंतरिम आदेश में कहा अंधेरी पूर्व उपचुनाव में दोनों समूहों में से किसी को भी “शिवसेना” के लिए आरक्षित “धनुष और तीर” के प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नऊ):मुंबई के सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना के चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल से रोक दिया है |दरअसल, शिवसेना के ‘तीर धनुष’ के प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। चुनाव आयोग ने उद्धव और शिंदे गुट से 10 अक्टूबर को 1 बजेतक अपनी तरफ से पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह से जुड़े तीन-तीन विकल्प देने को कहा है |लेकिन, ठाकरे गुट ने तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए विधायक रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

 कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शिवसेना के ठाकरे खेमे और महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) में उनके गठबंधन सहयोगी के उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है |साथ ही राज्य के अंधेरी पूर्व विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में उन्हें तीर-धनुष चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की है। चुनाव आयोग ने इस पर उद्धव ठाकरे से अपना पक्ष रखने को कहा था।
Leave A Reply