स्पीकर ओम बिरला सदन में हो रहे हंगामे से हुए नाराज, बोल दी ये बड़ी बात

संसद के मौजूदा मानसून सत्र में शुरुआत से ही मणिपुर मुद्दे पर पर हो रहे लगातार हंगामा से सदन का कामकाज बुरी तरह बाधित हुआ है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार, हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज हैं उन्होंने बुधवार को संसद भवन में मौजूद होने के बावजूद भी कार्यवाही का संचालन नहीं किया।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): संसद के मौजूदा मानसून सत्र में शुरुआत से ही मणिपुर मुद्दे पर पर हो रहे लगातार हंगामा से सदन का कामकाज बुरी तरह बाधित हुआ है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार, हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज हैं उन्होंने बुधवार को संसद भवन में मौजूद होने के बावजूद भी कार्यवाही का संचालन नहीं किया।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि, ओम बिरला ने कहा है कि सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने दोनों पक्षों से साफ कहा कि जब तक सांसदों के व्यवहार में सुधार नहीं आएगा और वे सदन की गरिमा का पालन नहीं करेंगे, तब तक वह लोकसभा में नहीं आएंगे। लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार संसद की उच्च परंपराओं के विपरीत है। समझा जाता है कि मंगलवार को निचले सदन में दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक पेश किए जाने के दौरान शोर-शराबे को लेकर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जतायी है।

लोकसभा में मंगलवार को दिल्ली सेवा विधेयक पेश किए जाने के दौरान विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा था, ‘पूरा देश देख रहा है, आप संसद में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो उचित नहीं है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘मैं आपको चर्चा के दौरान पर्याप्त मौका दूंगा।’ बता दें कि मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर जारी गतिरोध बुधवार को भी बरकरार रहा और विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान संसद भवन में मौजूद होने के बावजूद लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही का संचालन नहीं किया।

Comments are closed.