(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) कश्मीर में हुए कई हमलों में शामिल लश्कर ए तैयबा के आतंकी अबू कताल जो की हाफिज सईद का भी करीबी था की हुई मौत.
रियासी हमलों का मास्टरमाइंड
अबू कताल की मौत के पीछे किसका हाथ है अब तक इसका खुलासा नहीं हो पा रहा. कताल काफी रियासी हमलों के पीछे था जो की भारत में हुए थे. बताया जा रहा है की आतंकी की हत्या शनिवार रात 8 बजे हुई.
ये भी पढ़े: लाइवस्ट्रीमिंग के समय टोक्यो में यूट्यूबर पे हमले करने वाले आरोपी को गिरफ्त में लिया गया
आतंकी अबू कताल ने भारत में हमला प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दिन 9 जून 2024 में किया था. साथ ही आतंकी पाकिस्तान के हाफिज सईद का करीबी था जिसने कश्मीर में हुए कई हमलो में शामिल था. जहा एक और मोदी का शपथ समारोह चल रहा था वही दूसरी और वैष्णो देवी करने गए यात्रिओं पे गोलीबारी शुरू की थी.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.