आनंद गुप्ता उर्फ़ ‘यक्ष बाबा’ ‘करेरा वाले’ पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) – मध्य प्रदेश: चोरी-छिपे एक cult ज़िला शिवपुरी के करेरा गांव से संचालित होता है। जिस कल्ट का नाम Yaksh Cult है और जिसका सरगनाह ‘आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा’ है। उक्त बाबा ‘आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष’ आपराधिक गतिविधियों में इतना लिप्त है कि इस पर कई पुलिस केस चल रहे हैं। इस बाबा आनंद गुप्ता पर बच्ची से यौन शोषण जैसे गंभीर मामले तो हैं ही, साथ ही अन्य भी कई मामले दर्ज़ हैं। कई राज्यों में अपराध को अंजाम दे चुका ‘आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा’ का इतिहास भी अपराधों से भरा पड़ा है। कुछ महिलाओं ने ‘नाम न छापने’ की शर्त पर बताया कि इसका व्यवहार बहुत ही आपराधिक है। उक्त ‘आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा’ पहले से ही महिलाओं को गन्दी नज़र से देखता आया है। महिलाओं को फ़ोन करना, उनको फ़साने के हथकंडे अपनाना, इसका नियमित कार्य है। महिला ने बताया कि ऐसे अपराधी का बाहर घूमना हैरान कर देने वाला है। आखिर ये जेल से बाहर क्यों है?
महिला ने खुलासा करते हुए बताया कि इसका काम उगाही करना है। इसकी माली हालत ख़राब चल रही है। बहुत से केस होने के कारण बकीलों को देने के लिए पैसे तक नहीं है। हाल ही में इसका भाण्डा फूटने पर इसकी बाबागिरी की दुकान बंद हो चुकि है। फिलहाल करेरा में एक कपड़ों की दूकान चला रहा है और दुकान से लाभ न होने की स्थिति में ये कंगाली की हालत में आ गया है। इसलिए अब ये अपने पुराने तरीके से पैसा उगाही करना चाहता है। एक गैंग बना कर लोगों को गुमराह करना और किसी तरह उनसे पैसे ऐंठ लेना। क्रिप्टो करंसी के नाम पर भी उक्त फ़र्ज़ी बाबा आनंद गुप्ता ने पैसे लूटने का प्रयास किया था। लेकिन दोबारा इसका पर्दाफाश हो गया।

सूत्रों के अनुसार इन पर चोरी का भी आरोप है। ‘आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा’ का YAKSH CULT ! सेक्स जैसे अपराधों का केंद्र है। इस काम में कुछ और अपराधी भी सम्मिलित हैं। खबर लिखे जाने तक ‘आनंद गुप्ता उर्फ़ यक्ष बाबा’ के बारे में, ये जानकारी भी मिली कि वो सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करके पैसे ऐंठने की कोशिशों में लगा हुआ है। जिसमें उसका साथ उसके कुछ गुर्गे भी दे रहे हैं।

उक्त बाबा के सम्बन्ध में शिवपुरी ज़िला पुलिस को भी शिकायत दी गई है। जिस मामले में उक्त ढोंगी बाबा पर केस दर्ज़ हो चुका है। आपको ऐसे शातिर अपराधियों से सावधान रहना चाहिए और उनकी छिपी मंशा को भांप कर इनके विरुद्ध आवाज़ उठानी चाहिए। तभी अपराध मुक्त समाज निर्माण में आप एक आदर्श नागरिक की भूमिका अदा कर सकेंगे।

Comments are closed.