केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के घर को अज्ञात बदमाशों ने बनाया निशाना, सीढ़ियों पर मिले खून के धब्बे; जांच में जुटी पुलिस

केरल के तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के आवास को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। गुरुवार सुबह मंत्री के घर में तोड़फोड़ की गई।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):  केरल के तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के आवास को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। गुरुवार सुबह मंत्री के घर में तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा, सीढ़ियों पर खून के धब्बे पाए गए। उनके घर के खिड़की के शीशे टूट गए। मुरलीधरन के आवास पर पथराव करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। उल्लूर में किराए के मकान के पिछले हिस्से में मंत्री का कार्यालय भी है।

पुलिस के अनुसार उनके कार्यालय के कर्मचारियों को आज पूर्वाह्न 11 बजे खिड़की का शीशा टूटा हुआ मिला और सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मुरलीधरन के उल्लूर में स्थित आवास में पार्किंग स्थल की खिड़की का शीशा तोड़ा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें मौके से खून के धब्बे मिले हैं।

Leave A Reply