UP के इंजिनियर पर छापे, 7 शहर, 20 ठिकाने

यूपी सिंचाई विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजिनियर राजेश्वर सिंह यादव के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) का छापा पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश्वर सिंह यादव के दिल्ली स्थित आगरा कैनाल ओखला ऑफिस पर आईडी की रेड पड़ी है। वर्तमान समय में राजेश्वर यहीं तैनात थे। राजेश्वर सिंह पर बड़े पैमाने पर प्रापर्टी और अवैध संपत्ति कमाने का शक है। साथ ही यूपी के कई बड़े नेताओं से उनके संबंध बताये जाते हैं।

आईटी की नोएडा जांच टीम ने दिल्ली के अलावा नोएडा, एटा सहित 7 शहरों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की। नोएडा इन्वेस्टिगेशन विंग की यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। एक दिन पहले 4 फर्मों पर रेड करके करीब 100 करोड़ की कर चोरी पकड़ी थी। शुक्रवार की रेड में पीएसी की प्लाटून भी सुरक्षा देने के लिए साथ में मौजूद हैं। अफसर नोएडा ऑफिस में बैठकर अभियान की निगरानी कर रहे हैं। 

Leave A Reply