USA: अमेरिका में हिंसा बढ़ी, 2 सांसदों को उन्हीं के घर में मारी गोली

(न्यूज़लाइवनाउ-America) अमेरिका के मिनिसोटा राज्य में हुआ हादसा। अमेरिका में हिंसा बढ़ने से लोग हुए परेशान। मिनिसोटा में 2 सांसदों पे चलाई गई गोली।

हालही में अमेरिका के मिनिसोटा में 4 लोगों को गोली मारी गई है। चार में से 2 सांसद है जिसमें पूर्व स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मारे गए। दूसरी और दूसरे सांसद जॉन हाॅफमैन और उनकी पत्नी भी मारी गई।

2 लोगों की मौत हो गई

इस हादसे में चार में से 2 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए है। इस घटना को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया है। अमेरिका की FBI इस घटना की करवाई में जुट गई है। अमेरिका की पुलिस अभी जांच जुटी हुई है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.