आज बैठेंगे राहुल, ममता और नरेन्द्र मोदी एक साथ

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : देश की राजनीति के तीन धुर-विरोधी नेता राहुल, ममता और नरेन्द्र मोदी जल्द ही साथ बैठे नजर आएंगे। महात्मा गांधी की 150वीं सालगिरह को धूम-धाम से मनाने की रूपरेखा को लेकर 2 मई को राष्ट्रपति भवन में होने वाली बैठक में सभी विपक्षी नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 114 शख्सियतों के साथ राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी की 150वीं सालगिरह को बेहद धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा करेंगे।प्रधानमंत्री ने इस बैठक के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि महात्मा गांधी का संदेश पूरी दुनिया में सदियों तक सदियों तक जिंदा रहे, जिन्हें अभी तक उन्हें जानने का मौका नहीं मिला है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि बैठक में एक साल तक चलने वाले समारोह के लिए विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा।
इस बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लेब देब समेत आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन को पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाएगा, जो 2 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो कर 2 अक्टूबर 2020 तक चलेगा।इस बारे में 2 अक्टूबर, 2017 को एक राष्ट्रीय समिति को गठन किया गया, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के अलावा गांधीवादी विचारधारा वाले बुद्धिजिवी, चिंतक और देश की कई हस्तियों को इसमें शामिल किया गया। यह कमेटी तय करेगी कि कैसे महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस को धूमधाम से और किस भव्यता से पूरे एक साल तक मनाया जाए।इस बैठक के लिए सरकार के तमाम महत्वपूर्ण मंत्रियों और नेताओं के अलावा मुलायम सिंह यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर को भी न्योता भेजा गया है।

Leave A Reply