आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा – सरकार टी-20 खेलती है, रिजर्व बैंक को टेस्ट मैच में भरोसा
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने शुक्रवार को केंद्रीय बैंक की आजादी और कम अधिकारों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने शुक्रवार को केंद्रीय बैंक की आजादी और कम अधिकारों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। आचार्य ने कहा कि सरकार चुनावों जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर टी-20 मैचों वाली सोच के साथ फैसले लेती है, जबकि आरबीआई टेस्ट मैच खेलता है। उसका इरादा भी हमेशा जीतने का रहता है, लेकिन भविष्य की चुनौतियों का भी ध्यान रखा जाता है।आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए रिजर्व बैंक को ज्यादा स्वतंत्रता देने की जरूरत है। जो सरकार केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता का सम्मान नहीं करती, उसे आर्थिक मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसा करना किसी भी सरकार के लिए सेल्फ गोल जैसा साबित होता है।आचार्य का कहना है कि आरबीआई छोटी अवधि के फायदों की अनदेखी कर कड़े फैसले लेता है ताकि लंबी अवधि में अच्छे नतीजे मिल सकें और वित्तीय स्थिरता बनी रहे।आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि सरकार के दखल से आरबीआई का काम प्रभावित होता है। उन्होंने केंद्रीय बैंक को दरकिनार कर अलग से पेमेंट रेग्युलेटर नियुक्त करने की सरकार की कोशिशों पर भी निशाना साधा।