चंडीगढ़ : बिना इंधन रनवे पर उड़ान भरने दौड़ा विमान, वापस बुलाया गया

पायलट ने प्लेन को तेज ब्रेक लगाकर रोका और वापिस जाकर लेन में फ्यूल भरवाया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे इंडिगो एयरलाइंस का चंडीगढ़ से हैदराबाद जाने वाला प्लेन बिना फ्यूल (तेल) भरवाए उड़ान के लिए रन-वे पर दौड़ा। प्लेन अभी 150 मीटर दूर ही गया था तभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मैसेज आया कि प्लेन में फ्यूल नहीं भरा गया है। पायलट ने प्लेन को तेज ब्रेक लगाकर रोका और वापिस जाकर लेन में फ्यूल भरवाया। करीब एक घंटे बाद दोबारा से इस प्लेन ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी।मोहाली निवासी एक पैसेंजर ने बताया कि वे हैदराबाद जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान नंबर 6-ई 274 में बैठे थे। उड़ान भरने के लिए विमान रनवे से रवाना हो गया था। तभी उसे तेज ब्रेक लगाकर रोका गया। इससे तेज झटका लगा। हालांकि, इससे किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। इस प्लेन की सभी 160 सीटें फुल थीं।

Leave A Reply