डोनाल्ड ट्रंप : अमेरिका की ओर बढ़ रहे होंडुरास के शरणार्थियों में हो सकते हैं आतंकी

ट्रंप ने यह आरोप भी लगाया कि इसके पीछे विपक्षी डेमोक्रेट्स का भी हाथ हो सकता है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश की ओर बढ़ रहे होंडुरास के हजारों शरणार्थियों के काफिले में आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इसका कोई सुबूत नहीं है, लेकिन शरणार्थियों के बीच आतंकी हो सकते हैं। ट्रंप ने यह आरोप भी लगाया कि इसके पीछे विपक्षी डेमोक्रेट्स का भी हाथ हो सकता है।ट्रंप ने इस बयान से एक दिन पहले दावा किया था कि होंडुरास समेत कई लैटिन अमेरिकी देशों के शरणार्थियों के काफिले में पश्चिम एशिया के लोगों के साथ ही आपराधिक गिरोह एमएस-13 के गुर्गे भी शामिल हैं। ट्रंप इससे पहले भी कह चुके हैं कि शरणार्थियों के काफिले की आड़ में आतंकी अमेरिका में घुसने के प्रयास कर रहे हैं।अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने इस मसले पर होंडुरास के राष्ट्रपति से फोन पर बात की है। पेंस ने कहा, ‘होंडुरास के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि मेक्सिको के रास्ते दक्षिणी सीमा की ओर बढ़ रहे काफिले को वामपंथी संगठनों ने सुनियोजित किया है जबकि वेनेजुएला ने वित्तीय मदद की है। इस काफिले में करीब सात हजार शरणार्थी हैं और इसका आकार बढ़ता जा रहा है।’

Leave A Reply