तेलंगाना : शाह ने किया विपक्ष पर हमला, कहा – महागठबंधन ‘ब्रेकिंग इंडिया’ में व्यस्त
हैदराबाद में शाह भारतीय जन युवा मोर्चा के कार्यक्रम में 'विजय लक्ष्य-2019' को संबोधित कर रहे थे
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तेलंगाना की राजधानी हैदाराबाद में चुनावी रैली में अमित शाह के निशाने पर महागठबंधन रहा। इस रैली के माध्यम से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कि एक तरफ जहां पीएम मोदी मेक इन इंडिया की बात कर रहे हैं वहीं महागठबंधन ‘ब्रेकिंग इंडिया’ में व्यस्त है। हैदराबाद में शाह भारतीय जन युवा मोर्चा के कार्यक्रम में ‘विजय लक्ष्य-2019’ को संबोधित कर रहे थे। तेलंगाना चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। सभी अपनी-अपनी तरह से जनता को साधने में जुटे हैं। इसी क्रम में शाह ने कहा कि केसीआर की सरकार ने राज्य में ओवैसी के डर की वजह से हैदराबाद लिबरेशन डे मनाना बंद दिया। अगर भाजपा की सरकार बनी तो हम इसे फिर से शुरू करवाएंगे।हैदारबाद की चुनावी रैली से एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष पर परिवारवाद का तमगा जड़ा। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा हम साढ़े चार साल का हिसाब आपको नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि आपको हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है। आपने चार पीढ़ी तक शासन करके गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।