मध्य प्रदेश-रीवा : बस-ट्रक की हुई भिड़ंत, 9 की मौत, 23 घायल।
एसपी अबिद खान ने बताया कि बस रीवा से सीधी जा रही थी। बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें 50 यात्री रीवा, सीधी और जबलपुर के हैं।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मध्य प्रदेश से एक भयंकर एक्सीडेंट की खबर है। मध्य प्रदेश के रीवा में गुरुवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में एक बच्ची और दो महिलाओं समेत 9 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 23 घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसा गुढ़ रोड के नजदीक सुबह 6:30 बजे हुआ। बस ने रास्ते में खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। एसपी अबिद खान ने बताया कि बस रीवा से सीधी जा रही थी। बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें 50 यात्री रीवा, सीधी और जबलपुर के हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना गंभीर था कि बस ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। प्रशासन ने बस को अलग करने के लिए जेसीबी मंगाई। बस के पीछे का दरवाजा खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया। उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। पीड़ित परिवारों को भी हर संभव मदद देने के लिए कहा गया है।