महाराष्ट्र में भी उत्तर भारतीय से मारपीट, शिवसेना कार्यकर्ता हिरासत में।
दादर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी उत्तर भारतीय से मारपीट का मामला सामने आया है। मुंबई के प्रभा देवी इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पीट दिया। फिलहाल दादर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। बताया जा रहा है कि खाने का स्टॉल लगाने की जगह को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीय युवक विशाल पांडेय की पिटाई कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि गुजरात के बनासकांठा में कथित रेप की घटना के बाद उत्तर भारतीयों के खिलाफ गुजरातियों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। भारी संख्या में गैर गुजरातियों को वहां से पलायन करना पड़ा।