व्यास नदी में फेंका जा रहा है सड़क का मलवा, विभाग सरकार खामोश

NGT होने के बाद भी नदी पर मलवा फैंका जाता है ऐसे कई मामले कई उजागर हो चुके है

हिमाचल प्रदेश
मण्डी
पूजा मंडयाल
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):
नदी नालो जैसे शुद्ध पानी बहाने वाले जलस्त्रोत्रो पर किसी भी प्रकार के मलवे फैकने पर रोक लगी हुई है जिसके लिए विभाग की स्पैशल ब्रांच भी बनाई गई है। NGT होने के बाद भी नदी पर मलवा फैंका जाता है ऐसे कई मामले कई उजागर हो चुके है अब सराज विधान सभा क्षेत्र मे सड़क पुनर्निर्माण के कार्य मे नियम की परवाह तक नही है। सड़क के पुनर्निर्माण कार्य से मलबे  को सीधे तौर पर व्यास नदी मे फैका जा रहा है। यह हाल सराज क्षेत्र को जाने वाली सड़क थलौट पजाई का है। जहां पर नियम कानून व्यवस्था की कोई परवाह नही है और मलवा सीधे तौर पर व्यास मे फैंका जा रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क पर हो रहे कार्य को अनुबन्ध पर विभाग ने दिया है ।परन्तु नियमो के उल्लंघन पर नियंत्रण नही लगता है। सूत्र यह भी बता सता धारी पार्टी से सम्बन्ध रखने व पार्टी के प्रभाव पद पर वैठे ठेकेदार इस कार्य को कर रहा है। इस के कारण विभाग मूकदर्शक बैठा हुआ है। पर्यावरण से जुडे लोगो ने मौका से खींचे फोटो को भेज कर गहरी चिन्ता प्रकट की है ।और मांग की गई है कि ऐसे लोगों पर नजर रख कर सख्त कार्रवाई की जाए तथा पर्यावरण संरक्षण के नियम की अनदेखी किसी को न करने दिया जाए।

Leave A Reply