सीबीआइ मामला : अरुण जेटली ने स्पष्ट किया, छुट्टी पर क्यों भेजे गए दोनों अधिकारी

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी विपक्षी दलों के आरोपों पर जवाब दिया ह

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सीबीआइ में मची रार खुलकर सामने आने के बाद राजनीतिक दलों के पास केंद्र सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। विपक्षी दल मामले को लेकर केंद्र पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी विपक्षी दलों के आरोपों पर जवाब दिया है। जेटली ने यह भी बताया कि आखिरकार दोनों अधिकारी आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर क्यों भेजा गया। जेटली ने कहा, ‘सीबीआइ एक प्रीमियर जांच एजेंसी है, इसकी साख बचाए रखना जरूरी है। संस्थान की अखंडता बनाए रखना जरूरी है। एजेंसी के अंदर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। सेंट्रल विजिलेंस कमिशन (सीवीसी) के पास सीबीआइ से संबंधित भ्रष्टाचार की जांच का अधिकार है।’जेटली ने कहा कि सीबीआइ की एक संस्थान के तौर पर साख बचाए रखने के लिए दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा गया। सकर्तका आयोग की सिफारिश पर सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दोनों को जांच से अलग करना जरूरी था। जेटली ने कहा, ‘सीबीआइ में विवाद एक असाधारण स्थिति है, इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।’ वहीं राकेश अस्थाना के पीएम का करीबी होने के आरोपों पर अरुण जेटली ने कहा कि ऐसी सभी रिपोर्ट्स मीडिया की उपज है।

Leave A Reply