हिमाचल : ऊना में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पलटा, 6 लोग घायल

हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो सड़क किनारे पलट गया। हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा बंगाणा के हरिनगर के समीप हुआ बताया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।गौरतलब है कि ऊना में दो दिन के भीतर यह दूसरा हादसा है। बीते दिन ऊना जिले के पंडोगा में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था। हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि 19 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए थे।

Leave A Reply