हिमाचल : नेशनल हाईवे 707 पर गाड़ी में लगी आग, धू-धू कर आग जली गाड़ी।

नेशनल हाईवे के दोनों और लगी जाम की लंबी-लंबी कतारें, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को किया सूचित।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जिला सिरमौर के नेशनल हाईवे 707 पर एक गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिलाई की तरफ जा रही गाड़ी में अचानक आग लगने से सनसनी फैल गई। शिलाई से पोंटा की तरफ आ रहे लोगों ने जब गाड़ी में आग लगती रहती तो सब हैरान हो गए तुरंत पुलिस को सूचित किया हालांकि अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, कि गाड़ी के अंदर कौन मौजूद था, कैसे आग लगी है। फिलहाल मौके पर पुलिस के आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही सारी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।
डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक गाड़ी में आग लगने की सूचना भी प्राप्त हुई है। तुरंत राजबन पुलिस को सूचित कर दिया गया है और पुलिस कुछ इस समय बाद घटनास्थल पर पहुंचने वाली है।

Leave A Reply