अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल

क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन की जीत दर्ज की।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन की जीत दर्ज की। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में मैदान के धुर विरोधी पाकिस्तान के साथ हो सकता है। मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते ही 9वीं बार टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 114 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। अथर्व अनकोलेकर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 233 रन तक पहुंचाया। ओपनर यशस्वी जयसवाल ने भी 62 रन की पारी खेली। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 233 रन बनाया। छोटे स्कोर का बचाव करने उतरे भारत के लिए कार्तिक त्यागी लगातार तीन विकेट लेकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी। 68 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद सैम ने ऑस्ट्रेलिया को उबारा। आकाश सिंह ने 75 रन पर सैम को आउट कर भारत को सफलता दिलाई। 3 विकेट लेकर आकाश ने भारत को 74 रन से जीत दिलाई। पाकिस्तान की टीम को क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान के साथ खेलना है। पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में खेलना है। भारत पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में पहली और चौथी टीमों के बीच मुकाबला होता है। अगर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराने में कामयाबी हासिल की तो उसका सामना भारतीय टीम के साथ होगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच खेला जाना है जबकि तीसरा क्वार्टर फाइनल बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच होना है।

Leave A Reply