अमेरिका-पिट्सबर्ग : सिनेगाग में गोलीबारी के अपराधी को कड़ी धाराओं में किया गया गिरफ्तार।

पेनसिल्वेनिया के वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट में अमेरिका के अटॉर्नी ऑफिस ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी रॉबर्ट बोअर्स के खिलाफ लगे आरोपों में धार्मिक मान्यताओं को मानने में रुकावट पैदा करना जिसके परिणामस्वरूप किसी की मौत हो जाने से जुड़े 11 आरोप और हिंसा के किसी अपराध में हत्या करने के लिए बंदूक के प्रयोग से जुड़े 11 आरोप लगाए गए हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिका के पिट्सबर्ग में शनिवार को यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल पर हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं जबकि तीन पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए हैं। अमेरिकी अभियोजकों (American prosecutors) ने 11 लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारी पर संघीय अपराधों के 29 आरोप लगाए हैं। अमेरिका के हालिया इतिहास में यह यहूदी विरोधी सबसे घातक हमला था। पेनसिल्वेनिया के वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट में अमेरिका के अटॉर्नी ऑफिस ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी रॉबर्ट बोअर्स के खिलाफ लगे आरोपों में धार्मिक मान्यताओं को मानने में रुकावट पैदा करना जिसके परिणामस्वरूप किसी की मौत हो जाने से जुड़े 11 आरोप और हिंसा के किसी अपराध में हत्या करने के लिए बंदूक के प्रयोग से जुड़े 11 आरोप लगाए गए हैं। बयान में कहा गया, हिंसा के अपराध घृणा अपराधों को प्रतिबंधित करने वाले संघीय नागरिक अधिकारों के तहत लगाए गए हैं। पिट्सबर्ग में हुई गोलीबारी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया है। साथ ही झंडे आधे झुके रहने का आदेश दिया है। ट्रंप ने आदेश दिया कि व्हाइट हाउस, सार्वजनिक मैदानों, सैन्य चौकियों, नौसैन्य केंद्रों और जहाजों पर लगे झंडे मृतकों के प्रति ‘शोक सम्मान में 31 अक्टूबर तक आधे झुके रहेंगे। बता दें कि हमला पिट्सबर्ग के स्किवरेल हिल में स्थित ट्री ऑफ लाइफ सिनगॉग में हुआ है। घटना के बाद ट्रंप ने कहा कि ऐसे अपराध करने वाले व्यक्ति को मौत की सजा दी जानी चाहिए। वहीं यहूदी राष्ट्र इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घटना के बाद अमेरिका के साथ एकजुटता जताते हुए एक वीडियो संदेश में कहा, पिट्सबर्ग के सिनगॉग में हुआ जानलेवा हमले से मेरा दिल बहुत दुखी है और मैं सदमे में हूं।

Leave A Reply